top of page
Search

छात्र को प्रेरित करणे वाली 10 खास बा तें

छात्रों को प्रेरित करने वाली ख़ास बातें

  1. छात्रों के स्तर के अनुरूप चुनौती रखें और उनको समाधान खोजने के लिए सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का अवसर दें।

  2. अपने कालांश की शुरूआत सवालों के साथ करें, जवाब के साथ नहीं – सवालों का जवाब रटना बोरियत भरा होता है। ऐसा करके आप छात्रों की सीखने में रिच को बरकरार रख सकते हैं।

  3. छात्रों को अपने बेस्ट अनुभवों से आगे बढ़ने का अवसर और माहौल दें

  4. छात्रों को ऐसे असाइनमेंट दें, जो उनकी रूचि के साथ मेल खाते हों।

  5. छात्रों को खुद करके सीखने का अनुभव दें

  6. छात्रों को अहसास दिलाएं कि आप बतौर शिक्षक उनकी परवाह करते हैं।

  7. छात्रों को उनकी प्रगति के बारे में व्यक्तिगत फीडबैक भी दें।

  8. छात्रों को स्थानीय परिवेश के साथ अपने ज्ञान व समझ को जोड़ने का अनुभव दें।

  9. क्लासरूम में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली रणनीति अपनाएं और छात्रों को सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करें।

  10. किसी विषय की गहराई में उतरना छात्रों में एक रूचि का निर्माण करता है जो ज्यादा स्थायी होती है। इससे छात्र आगे भी सीखने के लिए तत्पर रहेंगे।

 
 
 

Comments


Contact

Navodaya Public School

Rajur-Chanegaon Road

Chanegaon,post-Chikhali,Tal-Badnapur,Dist-Jalna

 call @ 9527274926/9421327926

  • Black Facebook Icon
  • Black Twitter Icon
  • Black Instagram Icon
  • Black YouTube Icon

© 2023 by Personal Life Coach. Proudly created with Wix.com

Thanks for submitting!

bottom of page